सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित इंद्रावती में बहे दोनों युवतियों के 2 कि.मी. दूर बांगोली घाट में मिले शव

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। इंद्रावती नदी में बहे दोनों युवतियों के मिले शव। सतवा घाट से 2 कि.मी. दूर बांगोली घाट में मिले शव। हादसे में टिंगरी वेक्को और गल्ले कोरसा की नदी में डूबने से हुई मौत। 8 नाव सवारों में 6 सुरक्षित बच गये थे। पतले से नाव में सवार होकर नदी पार करते वक़्त पलट गई थी नाव। 2 नवंबर को भैरमगढ़ के सतवा घाट में हुआ था नाव हादसा। तुमनार साप्ताहिक बाज़ार में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण। 2 नवंबर से ही प्रशासन की टीम बहे लोगों के पतासाजी और बचाव कार्य मे जुटी हुई थी। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद, परिजनों को सौंपे जायेंगे मृतकों के शव।

विचारणीय है कि इस तरह की घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति के बाद भी शासन और प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों और संवेदनाहीन लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। जिसका खामियाज़ा दूरस्थ अंचलो में रहने वाले मासूम आदिवासियों को उठाना पड़ता है। विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बंदरबाट किया जाता है। ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं मात्र सड़क, बिजली और पानी होने के बावजूद शासन-प्रशासन इन्हें पूरी करने में दशकों से असमर्थता बरत रही है। ऐसे में मासूम ग्रामीण अपनी विडम्बना लेकर जाएं तो जाएं कहाँ..??

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!