बस्तर पुलिस रेंज में जप्त 993 किलो गांजा को किया जाएगा नष्ट

जगदलपुर। बस्तर रेंज जदलपुर के अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए 993. 100 किलोग्राम गांजा को नष्ट किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक श्री पी.सुंदरराज ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट के तहत 34 मामलों में 993.100 किलो गांजा जप्त किया गया था। इसे नष्ट करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति के निर्णय के अनुसार 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जगदलपुर के थाना कोडे़नार क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायकोट में स्थित मेटालिक प्राईवेट लिमिटेड में भस्मीकरण यंत्र से समिति के सदस्यों के समक्ष नष्ट किया जाएगा।