आयुक्त बस्तर और पुलिस महानिरीक्षक ने नक्सल मोर्चा पर तैनात जवानों को मास्क व स्वास्थ्य किट किये वितरित

जगदलपुर। कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए बस्तर संभाग के सभी जिला प्रशासन और पुलिस- सुरक्षा बलों द्वारा लगातार कार्य कर रहे हैं। आज 31 मार्च को बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो और पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. जिला बीजापुर के थाना तारलागुड़ा, जिला दंतेवाड़ा के चिकपाल कैम्प में भ्रमण कर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन के साथ मास्क और मेडिकल सामग्री वितरण किया गया। सुरक्षाबल के अधिकारी और जवानों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु सतर्कता, व्यक्तिगत साफ- सफाई के अलावा बैरक एवं कैम्प परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया गया।
बस्तर संभाग के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जिला-स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों, सुरक्षाबल के अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु दिन-रात प्रयासरत है। इसके अलावा बस्तर संभाग के सीमावर्ती व अंदरूनी क्षेत्र में तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा नक्सल गतिविधियों के ऊपर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अंदरूनी नक्सल मोर्चे में तैनात अधिकारी, जवानों को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पालन की जाने वाले सतर्कता व आवश्यक समझाईस देने हेतु बस्तर कमिश्नर श्री खलखो पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. द्वारा लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता और समझाईस दिया जा रहा है।
विगत दिनों में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा सुकमा जिले के थाना गोलापल्ली, बीजापुर के रानीबोदली कैम्प में पहुंचकर सुरक्षाबल के साथियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।