बीजापुर स्कूली बच्चों को कराया गया थाना भ्रमण, बताई गई थाना की दैनिक कार्यवाही, थाना में निर्मित बच्चों के लिये किड्स रूम, दूरसंचार माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान की कार्यवाही

बीजापुर। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भोपालपटनम पीताम्बर पटेल के द्वारा भोपलपटनम एवं मद्देड़ के स्कूली बच्चों को थाना का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को थाना में होने वाली दैनिक कार्यवाही के बारे में बताया गया। थाना में मोहर्रिर, थाना प्रभारी के कार्य आदि के बारे में बातया गया। थाना में रिपोर्ट करने आने पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिले में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों, कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बरों से अवगत कराया गया।
थाना में दूरभाष की व्यवस्था ठप्प होने पर कैसे दूरसंचार के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है, इससे बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चों को वायरलेस सेट आपरेट कर इसकी प्रक्रिया समझाई गई ।
थाना में यदि कोई पीड़ित महिला रिपोर्ट लिखवाने आती है और उनके साथ कोई बच्चा हो तो बच्चों के लिये पृथक से किड्स मनोरंजन रूम की व्यवस्था महिला व पुरुष बंदी हेतु पृथक बंदीगृह, महिला व पुरुष हेतु पृथक से प्रसाधन कक्ष थाने में की गई है। बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिये बैठने की व्यस्था, पानी की व्यवस्था, जवानों के मनोरंजन आदि को भ्रमण में बच्चों को दिखाया गया। जिस दौरान बच्चों से हुई चर्चा में बच्चों के द्वारा पुछे गये प्रश्नों का जवाब वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिया गया।