नेशनल हाईवे पर मिला अज्ञात शव… पुलिस जांच में जुटी, नक्सल हत्या की आशंका, इलाके में दहशत का माहौल…

बीजापुर। बीजापुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली NH 63 पर अज्ञात शव के मिलने से इलाके के साथ ही सफर कर रहे मुसाफिरों में दहशत साफ देखा जा सकता है। जिले के जांगला थानाक्षेत्र के जैवारम और बरदेला के बीच सड़क पर लाश पड़ी होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया है। सुबह जब इस सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ तब पुलिस को जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही जांगला पुलिस मौका-ए-वारदात पहुंची। और सभी हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नही लग पाया है।
जांगला TI विकास बघेल के अनुसार हत्या शैली से लग रहा है कि नक्सलियों द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया होगा। मगर पूरी जांच के बाद ही स्पष्ठ होगा कि हत्या नक्सलियों द्वारा की या हत्या का कारण आपसी रंजिश है। अभी तक सड़क पर पड़े शव की शिनाख्त नही हो पाई है। जांगला पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है।