मेड़िकल कॉलेज में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने किया सुरक्षा किट वितरण, पीपीई किट, मास्क व ग्लोवस् वितरित कर बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का हौसला

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जारी लड़ाई में हर एक शख्स अपने स्तर से महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहा है। इसी तारतम्य में आज पूर्व सांसद बस्तर, दिनेश कश्यप “स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर” पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वॉरियर्स हेतु “पीपुल केयर छत्तीसगढ़़” के माध्यम से सुरक्षा किट का वितरण किया। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों हेतु पीपीई किट, मास्क सहित ग्लोवस् का भी वितरित किया गया।
वितरण कार्य के दौरान पूर्व सांसद सहित जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती दिनेश कश्यप, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, आशु आचार्य व मेड़िकल कॉलेज के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।