ट्रिपल सवारी व नाबालिग वाहन चालकों पर यातायात पुलिस सख्त, 50 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही

जगदलपुर। अनलॉक-01 के बाद से शहर में बढ़ते ट्रैपिक दबाव को नियंत्रित करने यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस ने जगदलपुर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की चैकिंग प्रारंभ कर दी है। इस दौरान तीन सवारी, नाबालिग वाहन चालकों व नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात प्रभारी “कौशलेश देवांगन” ने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों, तीन सवारी वाले वाहन चालकों, नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों पर यातायात पुलिस द्वारा 50 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की गई है। यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, इसके लिए यातायात पुलिस की टीम का गठन भी किया गया है।