“विश्व हिंदू परिषद” ने की ‘हिन्दू समाज’ से श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण निमित्त आधारशिला के पूजन के दौरान कोविड-19 संबंधी सावधानियों के साथ अपने-अपने घरों में परिवार के साथ उत्सव मनाने की अपील

Ro. No. :- 13171/10


जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद जिला बस्तर के अध्यक्ष एल.ईश्वर राव ने समस्त हिंदू समाज से 05 अगस्त 2020 दिन-बुधवार शुभ -मुहूर्त 12-15-15 सेकंड से 12-15-47 सेकंड अर्थात 32 सेकंड के ऐतिहासिक क्षण को आत्मसात करने का आह्वान किया है। इस गौरवशाली क्षण के लिए हम भारत वंशियों के 492 वर्षो का संघर्ष, बलिदान और धैर्य का इतिहास रहा है। अब यह शुभ ऐतिहासिक क्षण हमारे सम्मुख है।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एल.ईश्वर राव ने कहा कि अयोध्या नगरी में हम सबके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण निमित्त आधारशिला का पूजन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, लालकृष्ण आडवाणी जी, पूज्य साधु-संत, महात्मा एवं ट्रस्टीयों के साथ करेंगे। जहां देश भर की पवित्र नदियों का जल तथा पावन मिट्टी समाहित होगी। निश्चित है इसे हम सभी अपने-अपने टीवी चैनलों पर लाईव देख रहे होंगें। ऐसे अद्भुत, आनंद और भाव-विभोर करने वाला पल देखने का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है, यह उत्सव-महोत्सव मनाने का दिन है।

श्री राव ने कहा कि विहिप जिला बस्तर समस्त हिंदू समाज से यह भी आह्वान करता है कि कोरोना वायरस कोविड-19 संबंधी सतर्कता के साथ अपने-अपने घरों में परिवार के साथ उत्साह पूर्वक उत्सव जरूर मनाएं। घर में आप जैसे भी उत्सव/त्यौहार मनाते है वैसे ही सपरिवार पूजन, द्वार पर तोरण, आंगन में रंगोली, दीप-प्रज्वलन व अपने परिवार, मित्रों को शुभकामना संदेश आदि जैसा आपका प्रफुल्लित मन करे हिन्दू गौरवशाली परंपरा के अनुरूप इस दिन को यादगार बनायें एवं राममय बनायें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!