बस्तर में ‘इलाज वाले बाबा’ माने जाने वाले सामजिक कार्यकर्ता का बतौर कोरोना-वॉरियर्स केबिनेट मंत्री ने किया सम्मान

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। बस्तर में गरीबों का इलाज करवाने के लिए जाने वाले सामजिक कार्यकर्ता अलेक्स जेंडर चेरियन को कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने स्वतंत्रा दिवस सामारोह में सम्मानित किया। अलेक्स पहले से ही गरीब असहाय मरीजों की इलाज में मदद करते रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें इलाज वाले बाबा की उपाधि बस्तर में दी गई थी।

हालही में कोरोनाकाल के दौरान पहले लॉकडाउन से ही अलेक्स लोगों की मदद में जुट गये थे। कोरोना के शुरूआती दौर में जब पहली बार लॉकडाउन लगा था तब अलेक्स ने गरीबों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी उठाई थी। इस बीच जब कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू किये तो उन्होंने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण शुरू किया था। अलेक्स रेडक्रास से जुड़कर कोरोना काल में लोगों की मदद करते रहे यही कारण है कि अब उनकी छवि कोरोन योद्धा के तौर पर बन गई हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!