बस्तर जिले में इको पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा, पर्यटन विकास हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

जगदलपुर। बस्तर जिले में प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता और प्रकृति प्रदत्त कई मनोरम दृश्य वाले स्थलों के कारण पर्यटन की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन और पर्यावरण (इको) पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर श्री रजत बंसल के द्वारा पर्यटन विभाग के अधिकारी, निर्माण विभाग के अधिकारियों और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत सीईओ श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, आईएफएस श्री तेजस शेखर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएँ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पर्यटन केन्द्रों का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जाए। उन्होंने पर्यटन और इको पर्यटन केन्द्रों के विकास के लिए आगामी 2 से 9 सितम्बर के मध्य आयोजित होने वाले विशेष ग्राम सभा के अवसर पर ग्राम पंचायतों से पर्यटन के विकास हेतु चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण पर्यटन या इको टूरिज्म का अर्थ है पर्यटन और प्रकृति संरक्षण का प्रबंधन इस ढंग से करना कि एक तरफ पर्यटन और पारिस्थितिकी की आवश्यकताएं पूरी हों और दूसरी तरफ स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार-नए कौशल, आय और महिलाओं के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित किया जा सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!