कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे में सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी, पुरानी रंजिश निकली युवक के हत्या का कारण

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। पुलिस टीम ने आसना के जंगल मे हुवे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि तीन दिन पहले सूचना मिली कि आसना जंगल के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश देखने पर उसमें चोट आदि के निशान थे जिसके चलते हत्या के ऐंगल से मामले की जांच की गई।

जांच के दौरान पता चला कि जिस व्यक्ति की लाश मिली है वह विकल नारायण चौहान उर्फ अक्कू है। मामले की बारीकी से जांच में पाया गया कि छोटू बघेल उर्फ नानी बाबू उर्फ किशन उर्फ बड़ा अण्डा, संतोष राव उर्फ नाना और रिन्कू बघेल तीनों शराब पीने के लिए गाँधी नगर वार्ड आये थे, जहाँ मृतक विकल नारायण का पुरानी रंजिश के चलते इनसे झगड़ा हुआ था। पुलिस टीम ने इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने विकल नारायण को आसना के जंगल मे ले जाकर गला दबाकर हत्या की बात स्वीकार की। तीनो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 302,34 भा.द.वी.के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। इस मामले की छानबीन में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट राजेश मरई, उप निरीक्षक होरीलाल नाविक, आरक्षक बबलू ठाकुर, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, आरक्षक प्रकाश नायक, आरक्षक गायत्री प्रसाद तारम, सायबर सेल आरक्षक मौसम गुप्ता एवं दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!