पुलिस की बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, 20 से अधिक ग्रामीणों की बंदूक के कुंदे और डंडों से की पिटाई

दन्तेवाड़ा। एक बार फिर से नक्सलियाें की कायराना करतूत कुआकोंडा थानाक्षेत्र के फूलपाड़ गांव के कोलियान से निकलकर सामने आई है। जहाँ 2 दिन पहले नक्सलियो ने 20 से 25 ग्रामीणों की जमकर पिटाई की। जिसके चलते 11 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हैं, जो कि डर औऱ दहशत के चलते नक्सलियों के डर से इलाज करवाने नहीं जा रहे थे।
खबर मिलते ही दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पीड़ित ग्रामीणों से मिलने गांव पहुँच गये और सभी घायलों को लेकर अस्पताल भी पुलिस के जवान ही पहुँचे। आपको जानकारी दे दें कि कोलियान पारा बेहद ही नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाका है, जो कि नक्सलियों की मलंगीर एरिया में आता है। घटना के पीछे मलंगीर दलम के नक्सली लीडर प्रदीप और गुंडाधूर का हाथ बताया जा रहा है। घटना के बाद से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। इस बाच फोर्स के जवानों का गांव में पहुँचना संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। जिससे गांव के मनोबल बढ़ा सका।