बस्तर-कलेक्टर ने किया डिमरापाल कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण, सुविधाओं के विस्तार तथा प्लाज्मा थेरेपी शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल आज 10 सितम्बर को शासकीय मेडिकल काॅलेज डिमरापाल जगदलपुर में पहुंचकर कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित मेडिकल काॅलेज के डीन श्री पैकरा एवं अधिकारियों से कोविड अस्पताल के सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की समुचित इलाज करने के साथ-साथ उन्हें भोजन,साफ-सफाई आदि की बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान कराने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए शीघ्र प्लाज्मा थेरेपी को एक माह के भीतर अनिवार्य रूप से प्रांरभ करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जीमल, मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी, डाॅ. दुल्हानी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्तिथ थे।

इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों को जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु शासकीय मेडिकल काॅलेज में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने मरीजों की बेहतर से बेहतर इलाज एवं उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कोविड अस्पताल की क्षमता को बढ़ाने तथा कोरोना के मरीजों को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने हेतु फिलहाल मेडिकल काॅलेज के मेडिसीन विभाग को शासकीय महारानी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिससे कोविड अस्पताल को अतिरिक्त बेड मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिसीन विभाग के महारानी अस्पताल में शिफ्ट हो जाने से कोविड अस्पताल में बेड की संख्या 400 हो जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कोविड अस्पताल के मेन पावर को बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखने तथा स्थानीय स्तर पर भी व्यवस्था करने की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि एन्टीजन टेस्ट के लिए शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल में पोर्टल भी विकसित की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!