थाना गंगालूर एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही से 03 स्थाई वांरटी गिरफ्तार, हत्या व हत्या का प्रयास, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् था मामला पंजीबद्ध

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत्‌ नक्सली अरोपियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये जिला बीजापुर से डीआरजी उप निरीक्षक देवेश राठौर एवं थाना गंगालूर से उपनिरीक्षक रविन्द्र ध्रुव के हमराह टीम के द्वारा दिनांक 08.09.2018 को नक्सली गश्त सर्चिंग पर ग्राम कमकानार की ओर रवाना हुई थी। पुलिस पार्टी के द्वारा ग्राम कमकानार से नक्सली अपराध में शामिल आरोपी स्थाई वारंटी कलमू मंगू पिता सोमलू उर्फ पैंजो उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम कमकानार को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई। जिसके विरूद्ध कुल 06 स्थाई वांरट लंबित है जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, बल्वा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत्‌ मामला पंजीबद्ध है। काफी लम्बे समय से पुलिस पार्टी को इसकी तलाश थी, डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम द्वारा आरोपी स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।

वहीं अभियान के तहत्‌ थाना गंगालूर की टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम नैनपाल एवं मल्लूर से नक्सली अपराध के 02 स्थाई वारंटी 1. उरसा आयतु पिता गुट्‌टा उम्र 40 वर्ष साकिन मल्लूर एवं 02. नंदू लेकाम पिता ओचे उम्र 35 वर्ष ग्राम नैनपाल को पकड़ा गया, जिन पर 1-1 वारंट लंबित है। पकड़े गये स्थाई वांरटियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!