दन्तेवाड़ा पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता, बर्रेम के जंगलों से घेराबन्दी कर 2 जनमिलिशिया नक्सलियों को किया गिरफ्तार

दन्तेवाड़ा। नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बार फिर से दन्तेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिला पुलिस बल अरनपुर और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी बर्रेम के जंगलो में सर्च अभियान पर निकली हुई थी। गश्त में गये जवानों को बर्रेम स्कूलपारा के पास 2 जनमिलिशिया नक्सली पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी। पकड़ाये गये जनमिलिशिया नक्सली श्यामलाल नुप्पो और हिड़माराम मंडावी बताये जा रहे हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों जनमिलिशिया सदस्यों पर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर आरोप लगाया कि कमल पोस्ट के पास आईईडी बम्ब प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुँचाने की घटना में दोनों शामिल थे। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया गया है कि दोनों जनमिलिशिया नक्सली पोटाली, रेवाली, जबेली इलाके में मलंगीर दलम में रहकर लम्बे वक्त से सक्रिय रहे हैं।