दन्तेवाड़ा के तुमकपाल CAF बटालियन पर की नक्सलियों ने फायरिंग, जवाबी कार्यवाही को हावी होता देख भाग खड़े हुए

Ro. No. :- 13171/10

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल CAF कैम्प पर देर शाम लगभग 5 बजे नक्सलियों ने एकाएक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा दूर पहाड़ियों से 5 राउंड फायर करने की जानकारी मिली है। जो लगभग आधे घंटे तक चली। जिससे सुरक्षा बल एलर्ट हो गये व जवाबी कार्यवाही शुरू करते हुए नक्सलियों पर भी गोलियां बरसायी। जिससे जवाबी फायरिंग को हावी होता देख सारे नक्सली भाग खड़े हुए।

बता दें कि तुमकपाल CAF कैम्प 2-बटालियन पर नक्सलियो ने फायरिंग की थी। जिसके बाद कटेकल्याण थाना से अतिरिक्त बल भी तुमकपाल के लिए रवाना हो चुका है। यह पूरी घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन दन्तेवाड़ा गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि की है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!