जगदलपुर। डाकघरों में छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका जमा करने व अन्य कार्य से एवं बैकों में लेन-देन के कार्य से लोगों का आवागमन तथा कोरोना वायरस (coVID-19) के संक्रमण की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए गोल घेरा, चोकोर, रस्सी या बांस से सुरक्षित दूरी बनाने के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल द्वारा दिए गए हैं। सेनेटाईजर एवं हाथ धोने के लिए पानी-साबुन एवं मास्क की व्यवस्था अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही डाकघर के अधीक्षक और लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से जिले के सभी डाकघर और बैंकों में यह व्यवस्था कड़ाई के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।