15 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षिण के बाद उपयोगी सामाग्री वितरित कर हुआ सिविक एक्शन प्रोग्राम का समापन, सीआरपीएफ की सराहनीय पहल पर ग्रामीणों ने सहर्ष जताया आभार

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। जिले के उसूर सी.आर.पी.एफ कैम्प परिसर में विवेक भन्द्राल कमाण्डेंट 229वीं वाहिनी की उपस्थिति में ग्रामीणों को राजमिस्त्री के उपयोगी सामान वितरित कर सिविक एक्शन प्रोग्राम का विधिवत समापन किया गया। बता दें कि दिनांक 01/11/20 से 15/11/20 तक उसूर थाना क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीणों को 15 दिनों का राजमिस्त्री प्रशिक्षण सी.आर.पी.एफ कैम्प उसूर में विवेक भन्द्राल कमाण्डेंट के मार्गदर्शन में दिया गया, जो यहाँ के ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से मांग थी। इस सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य था कि सामाग्री वितरित किये गये राजमिस्त्री समान से लाभांवित ग्रामीण सदस्य को अपने आस-पास के इलाकों में काम करने का अवसर मिलेगा। साथ ही इनके साथ जो मजदूर काम करते है, उनको रोजगार के लिए इधर-उधर जाना नहीं पडेंगा। इस अवसर पर ग्रामीण काफी प्रसन्न थे और ग्रामीणों ने विवेक भन्द्राल कमाण्डेंट 229वीं वाहिनी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान पी. सुभाष चन्द्र कम्पनी कमाण्डर एफ/229 वी वाहिनी, सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह राठौर, थाना प्रभारी उसूर, मनोज गट्टपल्ली सरपंच उसूर एवं क्षेत्र के अन्य ग्रामीण व सी.आर. पी.एफ के जवान मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!