शहर में सट्टा खेलवाने वाले युवक पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, मौके से सट्टा-पट्टी व नगद राशि बरामद

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संजय मार्केट में कुछ लोगों को मोबाईल से सट्टा लगवाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने कि सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली “एमन साहू” के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सहा.उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग व टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां एक व्यक्ति जो रूपये पैसे का सट्टा-पट्टी लिख कर फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर रकम प्राप्त करता मिला। जिसे मौके पर पूछताछ करने पर अपना नाम कमल बघेल पिता डमरू बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी नयामुंडा जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरिये के कब्जे से नगदी रकम 3590/ रूपये, 01 नग मोबाईल एवं सट्टा-पट्टी पर्ची बरामद किया गया, जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!