कड़कड़ाती ठंड के बीच बस्तर कलेक्टर, एसपी व निगम कमिश्नर पहुंचे निराश्रितों का हाल जानने, जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का किया वितरण

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। सोमवार देर रात शीतलहर के दौरान कड़कड़ाती ठंड़ के बीच गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने व ज़रूरतमंदों को कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था का जायज़ा लेने बस्तर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगर निगम आयुक्त शहर भ्रमण पर निकले थे।

भ्रमण के दौरान जगदलपुर शहर के सिरहासार चौक, कांग्रेस भवन और बस स्टैंड का दौरा कर सड़क किनारे सोने वाले निराश्रितजनों को कम्बल, शॉल और स्वेटर जैसे गर्म कपड़ों का वितरण किया गया एवं लोगों का हाल-चाल भी पूछा गया। इस दौरान नगर निगम और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बता दें कि विगत दिनों से शहर में शीतलहर का ख़ासा असर देखने में आया है। जिससे कि रात्रि से पूर्व ही शहर में चहल-पहल कम होने लगी है। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस तरह जरुरतमंदों की सहायता के लिये उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!