52 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को मिला एक शव, हादसे वाली जगह से 15 कि.मी. दूर मिला शव, शव की नहीं हो पाई अब तक शिनाख्त

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र से नाव हादसे में 4 लोगों के नदी में बहने का मामला सामने आया था। 52 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को एक शव मिला है। गोताखोर हादसे वाली जगह से 15 कि.मी. दूर शव को ढूंढने मे सफल रहे। अभी भी रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
आपको जानकारी दे दें कि विगत दो दिन पूर्व भैरमगढ़ क्षेत्र की इंद्रावती नदी में नाव पटलने से उसमें सवार 4 लोग नदी में बह गये थे। नाव हादसे में 1 दुधमुहे बच्चे सहित 3 महिलाएं बहीं थीं उफनती इन्द्रावती नदी में, जिनमें से एक का शव घटना स्थल से 15 कि.मी. दूर से बरामद किया है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। जिसकी भैरमगढ़ तहसीलदार विनोद साहू ने जानकारी दी।