बस्तर पुलिस अधीक्षक ने की प्रशासनिक सर्जरी, ‘धनंजय सिन्हा’ को बोधघाट थाना प्रभारी व ‘राजेश मरई’ को मिली भानपुरी की जिम्मेदारी

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक बस्तर “दीपक झा” ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तीन थानाधिकारियों को इधर से उधर किया है। थानाधिकारियों की वर्तमान पदास्थापना के अनुसार धनंजय सिन्हा को रक्षित केंद्र जगदलपुर से बोधघाट थाना प्रभारी, राजेश मरई को बोधघाट थाने से भानपुरी थाना प्रभारी, टामेश चौहान को भानपुरी थाने से लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक मनोज तिर्की को थाना कोडेनार कैम्प बास्तानार से डीआरजी 3, मुरली ताती को डीआरजी 3 से रक्षित केंद्र जगदलपुर व सहायक उपनिरीक्षक संतोष बाजपेयी को थाना कोतवाली से पुलिस सहायता केंद्र नानगुर, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र रॉय को दरभा कैम्प भडरीमहू भेजा गया है।

देखें सूची…

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!