जगदलपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ‘केदार कश्यप’ ने राज्यपाल के बस्तर दौरे के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके जी के बस्तर प्रवास के दौरान भूमकाल के शहीदों के कार्यक्रम सहित अन्य आयोजनों के शामिल होने के सिलसिले में बस्तर के तीन दिवसीय प्रवास पर थीं। इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरे बस्तर संभाग के आदिवासियों को अपमानित करते हुए माननीया राज्यपाल जी को हेलीकॉप्टर देने से मना कर दिया। कांग्रेस ने अपने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है, चूंकि सरकार के पास मौजूदा स्थिती में हेलीकॉप्टर था।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदया के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। आदिवासी नेताओं के प्रति राज्यसरकार का दोहरा चरित्र निंदनीय है। जब आदिवासी नेतृत्व ऐसे गरिमामय दायित्व पर हो तब भी कांग्रेस पार्टी प्रत्येक अवसर पर उन्हें अपमानित करने से नहीं चूकती। ऐसे कृत्य से आदिवासी समाज आहत है। कांग्रेस में यदि क्षणिक भी शर्म बची हो तो इस कृत्य के लिए सरकार तत्काल क्षमा मांगे।