जगदलपुर। शहर में हर शाम कुछ संदिग्ध जगहों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब सेवन करने संबंधी शिकायतों पर कोतवाली एवं बोधघाट पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान सफलता हासिल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शहर के गंगामुंडा, दलपत सागर, लालबाग आदि क्षेत्रों में शाम के समय असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब एवं मादक पदार्थो का सेवन करने संबंधी शिकायत पुलिस को प्राप्त हो रही थी।
जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा एवं कोतवाली प्रभारी पीयुष बघेल के नेतृत्व में वार्ड पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सघन पेट्रोलिंग कर संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर रेड किया गया। कार्यवाही के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब सेवन कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 16 लोगों को पकड़ा गया। जिनके द्वारा शराब सेवन कर क्षेत्र में अशांति का माहौल बनाया गया था। उक्त 16 संदिग्धों पर संज्ञेय अपराध घटित करने पूर्व अंदेशा पर थाना कोतवाली, बोधघाट में धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।