जगदलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में ‘बस्तर जिला सहकारी संघ’ का चुनाव आज शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें वेदांत दीक्षित अध्यक्ष एवं नरसिंह राव उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। दोनों के निर्वाचित होने पर उनके सहयोगियों, मित्रों व सहकारिता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। निर्वाचन पश्चात वेदांत व नरसिंह ने अपने समर्थकों के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटी गई। एक दूसरे को शुभकामना देकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बस्तर जिला सहकारी संघ के अब तक के इतिहास में यह पहली बार है कि लगातार इन पदों पर तीसरे कार्यकाल में भी इनके द्वारा कार्य किया जाएगा। वैसे तो सहकारिता का चुनाव राजनीतिक पार्टी के चिन्ह पर नहीं लड़ा जाता है किंतु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण हैं। जिससे यह साफ स्पष्ट है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है। पूरे चुनाव में कांग्रेसी दूर-दूर तक नजर नहीं आए। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि सहकारिता के जानकार भाजपाइयों ने जबरदस्त चुनावी रणनीति तय कर रखी थी।
रिटर्निंग ऑफिसर रवि भूषण राव ने चुनाव संपन्न करवाया। यह चुनाव कार्यक्रम एक माह का रहा। मतदाता सूची, दावा आपत्ति प्राप्त करना, अंतिम सूची का प्रकाशन, विनिश्चय उपरांत संचालक मंडल का निर्वाचन एवं अतिरिक्त संचालक सदस्य का संयोजन के पश्चात अंत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन आज संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष वेदांत एवं उपाध्यक्ष नरसिंह निर्वाचित हुए।