भाजयुमो द्वारा दस सूत्रीय मांगों के साथ तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान, रिजल्ट व भर्ती प्रकिया में अनियमितताओं को लेकर राज्यपाल को सौंपेगा ज्ञापन

दंतेवाड़ा। युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर के नेतृत्व में आज युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पी.जी.कॉलेज से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। युवा मोर्चा कार्यकर्ता 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अभियान चला रहे हैं। जिसमें प्रमुख रुप से हाल ही में हुए CG-PSC के रिजल्ट में जो गड़बड़ी पाई गई व एसआई और रेंजर की भर्ती प्रक्रिया जो अभी तक काफी समय से लंबित है, उसे पूरी करने की मांग के साथ सभी परीक्षा केंद्रों में वीडियो ग्राफी अनिवार्य करने की मांग जैसे अन्य मांगों को लेकर युवा मोर्चा पूरे प्रदेश भर में यह अभियान चला रहा है। पूरे प्रदेश भर के हस्ताक्षर फार्म के साथ अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


भाजयुमो अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने बताया कि पहले ही दिन केवल दंतेवाड़ा मात्र से लगभग 300 युवाओं ने हस्ताक्षर किया। युवा मोर्चा की टीम सभी मंडलो में चौक चौराहों, काॅलेज के समीप बैठकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और आने वाले समय में पीएससी घोटाले के विरोध में धरना प्रदर्शन व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर, जिला मंत्री राज तिलक यादव, पार्षद चंदन ध्रुव, लक्ष्मी यादव, मीनल सोरी, निखिल नाग, बृजेश राणा, मयंक यादव, शिव प्रताप सिंह, लाला पटेल, कीर्ति ठाकुर, भावना परघनिया, नितेश दवे, गुलशन नायक, रवि नायडू, राजेश बर्मन, जय भंसाली, हिमांशु सहित अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!