अनुविभागीय अधिकारी-पीएचई के दुर्व्यवहार के विरोध में पंचायत सचिवों ने खोला मोर्चा, अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की हटाने की मांग

जगदलपुर। पीएचई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ सचिव संघ ने मोर्चा खोल दिया है। सचिव संघ ने अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ आज अपर कलेक्टर के पास लिखित शिकायत की। सचिव संघ ने अनुविभागीय अधिकारी पर आरोप लगाया है कि आज मुख्यालय में हुए सरपंच-सचिव संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारी राजेश तिवारी ने सचिवों से अभद्र तरीके से बात करते हुए उन पर अपशब्दों का प्रयोग किया। पानी की समस्या पर अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी लेने पर वे भड़क गए, वे यहीं नही रुके और सचिवों को “बे और रे” जैसे शब्द कहकर दुर्व्यवहार किया।

अनुविभागीय अधिकारी के इस हरकत से नाराज सचिवों ने अपर कलेक्टर अरविंद एक्का को लिखित में शिकायत कर अनुविभागीय अधिकारी राजेश तिवारी पर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही सचिवों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उक्त अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर से उचित कार्यवाही करने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपकर लिखित में शिकायत की।

देखें वीडियो…

 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!