जगदलपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बस्तर जिले में विगत दिनों नाईट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया था। आदेशानुसार हर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। आदेश जारी होते ही बस्तर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई थी। इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों सहित सभी थाना प्रभारी शहर के गोलबाजार चौक पहुंचे।
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने वालों पर सख़्ती की दी हिदायत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी को चौक-चौराहों सहित भीड़ वाले इलाकों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आइसोलेट एवं होम क्वारंटाइन लोगों सहित कंटेनमेंट ज़ोन में सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कोरोना प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करवाने बस्तर पुलिस आज नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़को पर नजर आई। जिसमें बेवजह व बिना मास्क के घूमने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही को लिए तत्पर नजर आ रही है। बता दें कि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से शासन-प्रसाशन व आम जनता चिंतित नजर आ रही है। आज की बात करें तो जिले में शाम तक कोरोना के 68 नये मामले सामने आए हैं। कोरोना के इस चैन की कमर तोड़ने पुलिस बल प्रतिबध्द नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज देर शाम पुलिस की टीमें शहर के गोलबाजार चौक पहुँचीं। जिसमें प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, कोतवाली प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, परपा थाना प्रभारी बी.आर. नाग, यातायात प्रभारी कौशलेस देवांगन सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
देखें वीडियो….