जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संकमण की रोकथाम के लिए बस्तर पुलिस के द्वारा थाना भानपुरी के सामने एनएच-30 मेन रोड पर 01 अप्रैल से चेकपोस्ट ड्यूटी लगाई गई है। जहाँ पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। इस दौरान रायपुर, दुर्ग व अन्य जिलों से आने वाले दुपहिया, चार पहिया वाहन बसों एवं यात्री वाहनों को रोककर चेक की जा रही है। विशेष तौर पर रायपुर एवं दुर्ग जिले से आने वाले लोगो का रेंडम टेस्ट (कोविड टेस्ट) किया जा रहा है एवं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है।
भानपुरी एसडीओपी ‘उदयन बेहरा’ ने सीजीटाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि शाम 05 बजे की स्थिति में कुल 48 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया है। जिसमें 08 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। साथ ही चेंकिग के दौरान बिना मास्क के आने-जाने वाले यात्रियों को मास्क पहनने की हिदायत देने के साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चेकपोस्ट पर कार्यरत स्टाप द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सेनेटाईजर का प्रयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं समय-समय पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 के रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।