लॉकडाउन अवधि में रायपुर आने-जाने वाले नागरिकों के लिए ई-पास हुआ ज़रूरी, प्लेन, ट्रेन, व बसों के यात्रियों की टिकट एवं परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ही होगा ई-पास

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन ने कोरोना के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से रायपुर जिले में 09 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक संपूर्ण क्षेत्र को क्वारंटाइन क्षेत्र घोषित करते हुए लाकडाउन लगाने का आदेश दिया है। आदेश अवधि में जिले की सीमाएं बंद रहेंगी। बेहद जरूरी कार्यो से जिले में आने-जाने वाले नागरिकों के लिए लाकडाउन ई-पास की व्यवस्था की गई है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर प्रणव सिंह ने बताया कि लॉकडाउन ई-पास बनाने का ऐप मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। यह मोबाइल ऐप- epass.cgcovid19.in है। यह ऐप प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रयड फोन के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। यह उल्लेखनीय है कि जो व्यक्ति ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहें है उनका टिकट ही ई-पास रहेगा। जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!