मेड़िकल और अन्य दुकानों का प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण,  सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा नहीं होने जैसी लापरवाहियों पर भी लगा जुर्माना

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी जी.आर. मरकाम के साथ राजीव विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने आज जगदलपुर स्थित अनेक मेडिकल स्टोर्स और अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इन दुकानों में कोरोना से बचाव के लिये किये गए एहतियाती कदमों का अवलोकन किया गया। मेडिकल स्टोर्स में कोरोना के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और उनकी कीमत के बारे में जानकारी ली गई।

इस दौरान महारानी अस्पताल के सामने स्थित न्यू रॉयल मेडिकल स्टोर में दुकान के सामने ग्राहकों के बीच दूरी के लिए घेरा नही पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोरोना के उपचार में सहायक दवाओं की उपलब्धता और उनके मूल्य की सूची भी दूकानों के समक्ष चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं संजय बाजार के सामने स्थित चावल विक्रेता के दुकान पर स्टॉक पंजी सहित आवश्यक दस्तावेज संधारित नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।

दुकान संचालकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही हाथ धुलाई के लिए साबुन-पानी और हैंड सेनेटाइजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जाहिरा खान, तहसीलदार पुष्पराज पात्रा, नायब तहसीलदार श्रीमधुकर सिरमौर, औषधि निरीक्षक सुनील पंडा, राजस्व निरीक्षक सतीश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!