जगदलपुर। राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अमले ने आज जगदलपुर शहर में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उनके कीमतों के संबंध में भी जांच की गई।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम के नेतृत्व में इस दल ने चिल्हर एवं थोक विक्रेताओं के यहां जांच करते हुए दुकान संचालकों को कालाबाजारी और जमाखोरी किए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी और सामग्री को निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जगदलपुर में लॉकडाउन के समय आवश्यक सामग्री के जमाखोरी और कीमत वृद्धि की जानकारी निम्न अधिकारियों को दें –
1) कुलदीप पानीग्रही, रा उ नि : 9285006112
2) दिनेश सिंह, रा उ नि : 9285006117
3) राकेश यादव, प्रभारी राजस्व अधिकारी : 9425266038
4) अजय, फूड कंट्रोलर : 9406468702
5) पुष्पराज पात्र, तहसीलदार : 9479019290
6) जी आर मरकाम, एसडीएम : 7987525552
7) प्रेम कुमार पटेल, आयुक्त : 7000165162