लॉकडाउन के पहले दिन से ही बस्तर पुलिस की है चप्पे-चप्पे पर नजर, एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी, थाना एवं यातायात प्रभारी व पुलिस टीम मोटरसाइकिलों से निकली सड़को पर, लोगों को दे रही समझाईश, देखें शहर की तस्वीरें..

जगदलपुर। वायरस के प्रसार से बचाने पुलिस की टीम पूरी तरह तत्पर नजर आ रही है। शहर में लॉकडाउन के पहले ही दिन बस्तर पुलिस ने बता दिया कि इस बार किसी तरह की कोई लापरवाही बख़्शी नहीं जायेगी। बता दें कि बस्तर कलेक्टर द्वारा 15 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से 22 अप्रैल की रात 12:00 बजे तक बस्तर जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके बाद लॉकडाउन के पहले दिन से ही पुलिस पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करती नजर आ रही है।

इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस की एक बड़ी टीम मोटरसाइकिलों के माध्यम से गली-मोहल्लों में भ्रमण करती नजर आई। इस दौरान अनावश्यक घरों से बाहर निकले लोगों को समझाईश देकर घरों पर रहने की हिदायत पुलिस दे रही है। गौरतलब है कि पुलिस की टीम का नेतृत्व खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर करते नजर आ रहे थे। वहीं टीम में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिंहा, यातायात प्रभारी कौशलेस देवांगन सहित वृहद संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

देखें तस्वीरें…

देखें कल शाम की पुलिस मार्च का वीडियो…

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!