बस्तर जिले में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, एक और सप्ताह करना होगा जिलेवासियों को प्रशासन का सहयोग

जगदलपुर। बस्तर जिले में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। कलेक्टर ने संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए यह आदेश जारी किया था। जिसे आज 26 अप्रैल तक कलेक्टर बस्तर ने बढ़ा दिया है। इस बार का लॉकडाउन पहले से ज्यादा सख़्त होगा। केवल मेडिकल दुकानों को निर्धारित समयावधि में खुलने की अनुमति होगी, नगर निगम क्षेत्र से बाहर के होटल एवं ढाबों पर टेक अवे की सुविधा होगी। वहीं आवश्यक सेवाओं के संस्थान अनुविभागीय अधिकारी की पूर्व अनुपति के बाद खोंली जायेंगी। साथ ही पेट्रोल पंपों को केवल शासकीय वाहनों एवं अति आवश्यक सेवाओं सहित मीडियाकर्मी को ही फ्यूल देने की अनुमति होगी, तो वहीं जिले की सभी सीमाएं पूर्णत: सील होंगी।

देखें आदेश…



दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!