दुग्ध पार्लर एवं दुग्ध वितरण की समयावधि में संशोधन, बस्तर जिले में अब प्रातः 07 से 10 बजे तक एवं संध्या 05.30 से 08 बजे तक कर सकेंगे दूध वितरण

जगदलपुर। दुग्ध पार्लर एवं दुग्ध वितरण तथा न्यूज पेपर हॉकर द्वारा समाचार पत्रों के वितरण की समयावधि प्रातः 06:00 बजे से 08.00 बजे तक एवं संध्या 05:00 बजे से 06.30 बजे तक थी। जिस समयावधि में संशोधन करते हुए दुग्ध पार्लर एवं दुग्ध वितरण हेतु प्रातः 07:00 बजे से 10.00 बजे तक एवं संध्या 05.30 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक का समय निर्धारित किया जाता है। आदेश की शेष कंडिका यथावत् रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।