जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया है। जिसके परिपालन में आज थाना कोतवाली, बोधघाट एवं यातायात शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाकर प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है। उल्लंघन करने वाले लोंगो के विरूद्व थाना कोतवाली में 80 वाहनों एवं थाना बोधघाट में 36 वाहनों एवं यातायात शाखा के द्वारा 12 वाहन, इस प्रकार कुल-128 वाहनों पर (मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर) मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत जप्ती की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा 59 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 24,800/- रूपये का समन शुल्क भी वसूल किया गया है। बिना मास्क के घूमने वालों पर 3100/- रूपये का शुल्क अधिरोपित किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक ‘हेमसागर सिदार’ ने बताया कि आगे भी शासनादेश का उल्लंघन करने वालों पर विधि संगत कार्यवाही की जायेगी।