जगदलपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप व पूर्व विधायक संतोष बाफना ने आज रोटरी रसोई पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान दोनों ने रसोई के संचालन में लगे सभी सदस्यों से मुलाकात कर उनको साधुवाद ज्ञापित किया। बता दें कि कोविड-19 जैसे महामारी के बावजूद सुबह-शाम 800 से अधिक जरूरतमंद लोंगों तक भोजन पैकेट पहुंचाकर, जो नेक कार्य रोटरी रसोई द्वारा किया जा रहा है सचमुच ही काबिल-ए-तारीफ है।
श्री कश्यप व श्री बाफना ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए, सभी कर्मवीरों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही हर संभव मदद की बात भी कही। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल सेठी, रोटरेक्ट चेयरमैन नितेश सिंग चौहान, अशोक लुंकड़, कमलेश गोलछा, हनीफ बरबटिया, डॉ. सरिता थॉमस, अविनाश जैन व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।