कोण्डागांव। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक उपकरण एवं सामाग्री क्रय हेतु निर्माताओं तथा उनके अधिकृत विक्रेताओं से मुहरबंद निविदायें आमंत्रित की गयी हैं। इस हेतु इच्छुक निर्माता अथवा अधिकृत विक्रेता निविदा प्रपत्र एवं अन्य जानकारियां कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये आवेदन आयकर प्रमाण पत्र एवं जी.एस.टी. नम्बर के साथ 300 रूपयों के नगद या चालान अथवा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान कर 07 जून के पूर्व कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। निविदा 08 जून को सायं 03ः00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में जमा किये जा सकते हैं। निविदाएं 08 जून को सायं 04ः30 बजे खोली जायेंगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..