जगदलपुर। कांग्रेस सरकार के शराबबंदी के झूठे वायदे के खिलाफ आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिले में कांग्रेस के विधायकों के निवास के सामने शराब की बोतलों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व छग में शराबबंदी की पुरजोर मांग की। जिला मुख्यालय जगदलपुर में विधायक रेखचंद जैन के निवास के समक्ष भाजयुमो कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते बैठे रहे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि शराबबंदी करने का वायदा ढाई साल गुजरने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया है।जिसको लेकर आज भाजयुमो द्वारा जगदलपुर सहित बस्तर,चित्रकूट व नारायणपुर के कांग्रेसी विधायकों के निवास के सामने प्रदर्शन किया गया है। कोरोना संकट के कठिन समय में जनता की जान बचाने के बजाय कांग्रेस सरकार प्रदेश में घर पहुँचा कर शराब बेचती रही।ऐसे गलत निर्णय व वादा खिलाफी को लेकर भाजपा मुखर हुई है। आज के प्रदर्शन के साथ भाजयुमो ने प्रदेश में शराबबंदी किये जाने की मांग दोहराई है और मौजूदा राज्य सरकार को उनका झूठा वायदा याद दिलाया है।शराब की वजह से घर परिवार बर्बाद हो रहे है,जिसकी चिंता गंगाजल की झूठी कसम खाने वाली भूपेश सरकार नहीं कर रही है।
आज विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही,जिला मंत्री नरसिंह राव, पिंटू साव,जयराम दास,मनोज पटेल,लक्ष्मण झा,रवि कश्यप,रोहित खत्री,बलराम बेसरा, गणेश नागवंशी,अभिषेक तिवारी, बंटू पांडे, प्रितेश राव, सूर्यभूषण सिंह,नरेंद्र सेठिया,सुप्रियो मुखर्जी,नितेश चौहान, श्रीश मिश्रा,प्रतीक राव,अनिमेष चौहान,आदित्य शर्मा,शुभेन्द्र भदौरिया,भावेश यदु, सूरज मिश्रा,आदर्श ठाकुर,राहुल शर्मा आदि सहित बडी़ संख्या में युवामोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..