जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ सहित अन्य उत्पादों व आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय में अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में एवं ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य, संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू सहित अन्य पदाधिकारियों के उपस्थिति में “साइकिल यात्रा” निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें महंगाई की मार झेल रही जनता ने भी पूर्ण समर्थन देकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले महंगाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है। केंद्र सरकार का मूल्यों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। कांग्रेस जनता के साथ है और महंगाई को नियंत्रित करने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करती रहेगी बीते सात सालों में महंगाई ने नए रिकॉर्ड गढ़ दिए हैं। गरीब और गरीब होता जा रहा है तथा अमीर की अमीरी बढ़ती जा रही है। मुनाफाखोरी को सरकार की नीतियां बढ़ावा दे रही हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ऊपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। आज के इस दौर में देश का आमजन महंगाई से काफी परेशान, त्रस्त व दुखी है। केंद्र की मोदी सरकार को अब गरीबों का क्या ध्यान है, आप कब तक करेंगे अत्याचार, और हम कब तक सहेंगे महंगाई की मार, यह है देश की मोदी सरकार, पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई का असर हर क्षेत्र में पड़ा है। केंद्र सरकार को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है। सरकार आत्ममुग्ध होकर काम कर रही हो जनता महंगाई से त्रस्त है।
संसदीय सचिव/विधायक रेखचंद जैन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि केंद्र की कार्पोरेट समर्थक भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को केवल उद्योगपतियों और कंपनियों के फायदे की चिंता है। आम आदमी की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की कीमत बेतहाशा बढ़ रही हैं। अब सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर अपनी हिटलर नीति को उजागर किया है केंद्र सरकार आत्ममुग्ध होकर काम कर रही है जनता महंगाई से त्रस्त है केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए महंगाई बढ़ने के लिए मोदी सरकार की तानाशाही रवैया को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है देश की सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं दिन दूनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने की क्षमता इनके हाथों से फिसलती जा रही है।
महापौर सफीरा साहू ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है बड़े-बड़े उद्योगपति मौके का फायदा उठाकर सूदखोरी और मुनाफाखोरी में लगे हैं और केंद्र की मोदी सरकार उनके इशारे पर चल रही है दुर्भाग्य है इस देश का जिसकी कमान राजघराना के हाथों में है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए देश की अर्ध/आर्थिक व्यवस्था को कमजोर करने में लगे हैं मोदी जी शर्म करो उद्योगपतियों की कठपुतली बनना बंद करो। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जनपद सदस्य ने भी उद्बोधन देकर केंद्र सरकार की नाकामियों का उजागर किया और उसकी गलत नीतियों के खिलाफ बढ़ती हुई मंहगाई का विरोध किया।
ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य ने मंहगाई के खिलाफ साइकिल यात्रा में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और इसी तरह आगे भी सहयोग की अपेक्षा जताई। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश/जिला/ब्लॉक पदाधिकारी/सेवादल/महिला कांग्रेस/युवक कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यगण नगर निगम/त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि/सहकारी क्षेत्र के सदस्यगण वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकताओं ने कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में साइकिल यात्रा में उपस्थित होकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..