जगदलपुर। नाईट एक्सप्रेस, जगदलपुर-विशाखापट्टनम को जनहित में यथाशीघ्र बहाल करने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पूर्व विधायक बाफना ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब काफी हद तक धीमी पड़ चुकी है और रेल सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। रेल्वे भी कई ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार भी कर रहा है तो वहीं, विभिन्न रेलमार्ग पर नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। कोरोना की वजह से पिछले वर्ष मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बंद की गई जगदलपुर-विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस ट्रेन का अब तक परिचालन पूरी तरह से बंद है। जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आर्थिक व शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से बस्तर अत्यन्त पिछड़ी स्थिति में है। क्योंकि यहॉ के लोग चिकित्सा सुविधा के लिए विशाखापट्टनम पर ही निर्भर हैं। यह कहने में भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि, जगदलपुर-विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस बस्तर संभाग क्षेत्र की आबादी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टिकोण से लाईफ लाईन है और इसका परिचालन नहीं होने से जनता पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। इसका कारण यह है कि, अभी वर्तमान में विशाखापट्टनम के लिए जो स्पेशल यात्री ट्रेन संचालित है वह जगदलपुर से सुबह निकलती है और रात्रि में अपने गंतव्य स्थल पर पहुॅचती है। जिसकी वजह से लोगों को रात्रि में ठहरने के लिए अधिक खर्चे पर हॉटल का सहारा लेना पड़ता है। इसके अलावा इस स्पेशल ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। जबकि जगदलपुर-विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस जगदलपुर से संध्या 7ः00 बजे के आसपास बनकर निकलती थी और प्रातः अपने गंतव्य स्थल पर पहुॅच जाती थी। इसका लाभ यह होता था कि, स्वास्थ्य सुविधा के लिए जाने वाले लोग सुबह विशाखापट्टनम पहुॅचकर दिनभर अपना ईलाज संबंधित अस्पतालों में करवाकर पुनः इसी नाईट एक्सप्रेस से जगदलपुर वापस आ जाया करते थे। इससे लोगों का हॉटल का खर्चा भी बचता था एवं ट्रेन का किराया भी कम वहन करना पड़ता था।
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि, जनहित में जगदलपुर-विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति पुनः शुरू करने के लिए यथाशीघ्र पहल करने पर विचार करें। ताकि क्षेत्र की जनता को अनावश्यक अधिक किराये एवं अन्य परेशानियों से निजात मिल सके।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..