जगदलपुर। विश्व आदिवासी दिवस तोकापाल ब्लॉक के छापरभानपुरी में धुमधाम से मनाया गया। सेमरेया आया (माता) व जलनी आया के गुड़ी से सेवा अर्जी करने के पश्चात “एक तीर एक कमान, सर्व आदिवासी एक समान” के नारे से गूंजने लगा छापरभानपुरी का सारा आसमान। आसपास के 08 पंचायत के पूरे गाँव के लोगों ने मिलकर बड़ी धुमधाम से मनाया। गाँव के माटी पुजारी की उपस्थिति में गाँव गोसिन आया (माता) माटी की सेवा अर्जी की गई, जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर विस्तृत जानकारी समाज के बुद्धिजीवियों के द्वारा दी गयी।
“लोकसभा न विधानसभा, सबसे बड़ा है, ग्राम सभा” के तहत् संविधान की जानकारी दी गयी। पेसा कानून, रूढ़ी प्रथा व संस्कृति की गंभीरता पूर्वक बुध्दिजीवियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर नन्हें बच्चों व स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गाँव के माटी पुजारी, पठेल, कोतवाल, सरपंच, मुना कश्यप, सरपंच जीवनाथ मौर्य, सकरू कश्यप, ओजेस्वरी भारद्वाज, रूकनी बघेल, केशव बघेल, सुभाष कश्यप, हेमंत पोयाम, लक्ष्मण राणा, मालती कुंजाम व बड़ी संख्या में क्षेत्र के मूलनिवासी उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..