जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक लोकेश कावड़िया अनुमोदन से एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष बस्तर रूपसिंह मण्डावी की अनुमति से आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग बस्तर के जिला संयोजक एवं सदस्यों की घोषणा की गयी है।
जिसमें जिला संयोजक अनिल लुंकड़ बनाये गये हैं। साथ ही सदस्यगण में दिलीप कुशवाहा, अजय अग्रवाल, अजय सिंह, रूपेश झा एवं महेन्द्र भानुशाली की नियुक्ति की गयी है। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश पांडे ने दी है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..