जगदलपुर। शहर के नयामुंडा क्षेत्र से पुलिस ने एक असामाजिक तत्व को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी तलवार लहराकर लोगों से गाली-गलौज कर रहा था। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात तकरीबन 10.30 बजे नयामुण्डा स्थित मां हिंग्लाजिन मंदिर के पास तुषार बघेल नामक युवक अपने हाथ में धारदार तलवार को लेकर सार्वजनिक स्थल में लहराते हुए घूम रहा था। साथ ही स्थानीय निवासी हरिचंद को अकारण ही गंदी-गंदी अश्लील गाली-गलौच करने लगा। जिसे देखकर आर. जोसेफ राव निवासी नयामुण्डा द्वारा आरोपी तुषार को समझाईश दिये जाने के दौरान आरोपी तुषार बघेल द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर जमीन में पटककर मारपीट की गई। जिससे पीड़ित के शरीर में काफी चोटें आईं हैं। जिसके बाद थाना बोधघाट में धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में उक्त मामले के फरार आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी तुषार के कब्जे से तलवार भी जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..