जगदलपुर। शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2021 को 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पद्मश्री धर्मपाल सैनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति एस.के. सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुलसचिव डॉ वीके पाठक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुलगीत एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम से पूर्व शहीद महेन्द्र कर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। पद्मश्री धर्मपाल सैनी के मुख्य अतिथ्य के उद्बोधन में कहा कि हम सभी को मिलकर तक्षशिला जैसा प्रशिद्ध संस्थान बनाना है। बस्तर क्षेत्र सीमावर्ती सीमाएं विभिन्न अन्य राज्यों मिलती हैं, इस कारण इस क्षेत्र का महत्व बढ़ रहा है। साथ ही अपने संघर्षमय अनुभवों को सुनाकर सभी को प्रोत्साहित किया।
कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय आरंभ के समय बालक समय छोटा होता है एवं धीरे-धीरे उसका विकास होता है। यह विश्वविद्यालय की विकास यात्रा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विकास संबंधी कार्याे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में कन्या छात्रावास, ट्रांजिस्ट हॉस्टल, बालक छात्रावास, नए केम्पस में बी.एड., एम.सी.ए. एवं एम.बी.ए. अध्ययन बिल्डिंग तैयार की गई है। आने वाले समय में अन्य विषय भी प्रांरभ होगें। विश्वविद्यालय के सभी कार्यरत सदस्यों से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर निष्ठापूर्वक इस विश्वविद्यालय का विकास में सहयोग करें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा द्वारा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय का स्थापना एवं विकास चरणों को बताया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कुलसचिव डॉ. वीके पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को शभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीनिवास रथ (वित्त अधिकारी), देवचरण गावड़े सहायक कुलसचिव, सी.एल.टंडन सहायक कुलसचिव, डॉ. स्वपन कुमार कोले, डॉ. शरद नेमा, डॉ. आनंदमूर्ति मिश्रा, डॉ. डॉ. सुकृता तिर्की, डॉ. संजीवन कुमार, डॉ. संजय डोंगरे व सभी कर्मचारी छात्रगण उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..