छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्रवाई
जगदलपुर। बस्तर पुलिस को पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा की ओर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुंजी सीमा की ओर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ – उडीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर एक ट्रक को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम तौफीक खान एवं नसीम खान दोनों निवासी हरियाणा का होना बताया गया, जिनके द्वारा ट्रक में 200 किलोग्राम अवैध गांजा को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा की ओर लेकर जाना स्वीकार किया गया। आरोपी तौफीक खान एवं नसीम खान के कब्जे से 200 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 10,00,000 रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है। साथ में आरोपियों के कब्जे से 200 किलोग्राम गांजा, उक्त ट्रक, 3 मोबाईल, गाड़ी के कागजात सहित जप्त किया गया। मामले में तौफीक खान एवं नसीम खान के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..