जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह परिहार के नेतृत्व में डीएमएफटी के अंतर्गत पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के संबंध में प्रभारी मंत्री लखमा से चर्चा की गई। वहीं संघ के कर्मचारियों ने त्यौहारों के पहले भी वेतन न मिलने से आनी वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। संघ की मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपनी सहानुभूति दर्शाते कर तत्काल कलेक्टर रजत बंसल से चर्चा की। जिस पर उन्होंने कहा कि मंगलवार तक समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा।
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया कि बुधवार तक वेतन न मिलने पर मुझे दूरभाष पर सूचना दें। वहीं इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ बस्तर सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहे। जिसके पश्चात संघ ने प्रभारी मंत्री व सांसद का आभार भी व्यक्त किया।
उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान संभागीय अध्यक्ष अनिल बड़कस, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, महारानी अस्पताल इकाई अध्यक्ष लक्ष्मी ताडिया, महारानी अस्पताल सचिव नीरज कुमार, अंकुश, भीकम साहू, एवम डी एम एफ टी के समस्त कर्मचारी सुशीला,बाल्मीकि, सुष्मिता, शकुंतला,रीना,रोशन, मोती,अमर दास, डुमर, सुषेण, अर्जुन, सुजाता ,श्रद्धा, आकृति, हरेन्द्र सेठिया, दर्शिका, चामसिंह, लता, राजेश, कविता, बिंदिया,कामेश्वरी, दीपमाला, सुषमा, दिलीप काशिआ मसीह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..