बीजापुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसर सोमवार 01 नवम्बर से जिले में कांग्रेस की सदस्यता अभियान प्रारम्भ हुई है़। यह अभियान आगामी माह अप्रैल 2022 तक चलेगा कांग्रेस की सदस्यता अभियान की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ‘विक्रम शाह मंडावी’ को सदस्यता दिलाकर नवीनीकरण कराया और पाँच रुपए सदस्यता शुल्क भी जमा करावाया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के सदस्यता प्रारूप (फार्म) में सदस्यों से घोषणा पत्र भी भराया जा रहा है। जिसमें सदस्यता ले रहे लोगों से मादक पेयों, नशीले पदार्थों से दूर रहने सहित सामाजिक भेदभाव नहीं करने, धर्म जाति के भेदभाव रहित एक सूत्र में बंधे समाज में विश्वास रखने एवं धर्म-निरपेक्षता, समाजवाद और जनतंत्र वाद के सिद्धांतों में विश्वास करते हुए आगे बढ़ने के लिए काम करने की घोषणा करना प्रमुख रूप से शामिल है। ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस के उद्देश्यों बताते हुए आगे कहा कि भारत के लोगों की भलाई और उन्नति है तथा शांतिमय और संवैधानिक उपायों से भारत में सामाजिक राज्य क़ायम करना है जो कि संसदीय जनतंत्र पर आधारित हो जिसमें अवसर और राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक अधिकारों की समानता हो तथा जिसका लक्ष्य विश्वशांति और विश्वबंधुत्व है।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य एवं ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, ज़िला पंचायत सदस्य संतकुमारी मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष भोपालपटनम मिच्चा मुतैया, नगर पालिका परिषद बीजापुर के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रितेश दास, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, प्रवीण उद्दे, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सुरेंद्र चापा, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगालूर के अध्यक्ष मंगल राना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, विरेंद्र सिंग ठाकुर, मफतलाल गुप्ता सहित बढ़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..