लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत 12 कि.मी. सड़क की दी 1587.00 लाख रु. की प्रशासकीय स्वीकृति
जगदलपुर। विधायक, संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कावापाल से बम्हनी होते हुए आमागुडा तक की सड़क के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 12 किलोमीटर की सड़क के लिए 15 करोड़ 87 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की।
विदित हो कि इस मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे विगत पंद्रह सालों में नगरनार स्टील प्लांट के निर्माण के चलते क्षेत्र में मुरुम उत्खनन के कारण यह मार्ग जर्जर हो चुकी है जिसके निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं लोकनिर्माण मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी से इस मार्ग के नव निर्माण हेतु निवेदन किया था जिस पर स्वीकृती प्रदान कर दी गई है और जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
कावापाल, बम्हनी, आमागुडा क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लोकनिर्माण मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा के पंद्रह साल के शासन काल में ठेकेदारों के विकास के लिए केवल सड़कों को तोड़ा गया पर कांग्रेस सरकार में सड़कों का नव निर्माण किया जा रही है इसके लिए समस्त ग्रामीण कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..