जगदलपुर। बैंक-एटीएम फ्रॉड मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। बैंक एटीएम में पैसे डालने वाले कंपनी के कर्मचारियों ने ही उक्त कंपनी और बैंक को करोड़ो का चूना लगा दिया। जिसकी शिकायत पर शहर की कोतवाली पुलिस ने तीन दिनों बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज बड़ा खुलासा किया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
ऐसे मिली मामले की जानकारी
सीएमएस कंपनी बैंक से पैसे लेकर विभिन्न एटीएम में राशि जमा करने का कार्य करती है। पिछले दिनों सीएमएस कंपनी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी कि कंपनी के कस्टोडियन एवं आरोपियों के द्वारा बैंक से एटीएम में राशि जमा करने के नाम पर राशि लेकर धोखाधडी की गई है। जिससे करोड़ों का हिसाब बैंक को नहीं मिला। जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी योगेश यादव, कौशल यादव, ललित नारायण साहू और मंजूर रजा पर धारा 406, 409, 420, 120(बी), 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस के आलाअधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच शुरू की गई। जिसके बाद संदेही योगेश यादव, कैलाश यादव एवं ललित नारायण साहू को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ में पता चला कि योगेश यादव एवं कैलाश यादव दोनों सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन है, जो प्रतिदिन बैंक से निर्धारित राशि आहरित कर संबंधित एटीएम में जमा करने जाते थे। साथ ही मुख्य आरोपी योगेश यादव उर्फ योगी संबंधित एटीएम में निर्धारित राशि जमा ना कर अपनी मर्जी से कम राशि जमा करता था, वहीं इस बाकी राशि को अपने व्यक्तिगत उपयोग व महंगे शौकों पर खर्च करता था। आरोपियों ने उक्त राशि में से कुछ राशि कैलाश यादव और ऑडिटर ललित नारायण साहू को भी दिया था।
आरोपियों से नगदी समेत लग्ज़री कार व अन्य सामान बरामद
कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपी योगेश यादव इन पैसों से अपने महंगेे शौक पूरे करता था। जिसकी अधिकतम राशि ऑनलाइन तरीके से बेटिंग कर हार चुका है। पुलिस ने आरोपी योगेश यादव के कब्जे से मोबाईल फोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, चार पहिया वाहन स्कार्पियो, हैरियर, दो पहिया वाहन सुजुकी एक्सेस, एसी, टीवी आदि सामान और तीनों आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रूपये नगद राशि बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में आरोपी योगेश यादव, कैलाश यादव एवं ललित नारायण साहू को गिरफ्तार किया गया है। मामले का एक आरोपी मंजूर रज़ा फरार है। बहरहाल आरोपियों द्वारा कुछ राशि अपने साथियों को उधार देने की बात कही गई, जिसके बाद मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
देखें वीडियो..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..